लखनऊ, दिसम्बर 28 -- भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय के सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के द्वितीय चरण को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उपरांत भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। एसआईआर द्वितीय चरण की कार्यशाला को संबोधित करते हुए अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए मतदाता सूची का शुद्ध और अद्यतन होना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बताया कि कई बूथों पर एसआईआर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि इस चरण म...