भभुआ, जून 30 -- बीएलओ के साथ बैठक कर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दी जानकारी कहा, जिस घर में ताला बंद होगा उसमें घर के अंदर फॉर्म डाल देना है रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बहुउद्देशीय सभागार भवन में सोमवार को बीएलओ के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ दृष्टि पाठक ने बैठक की। उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रपत्र के साथ किट का वितरण किया। बैठक में सीओ अनु कुमारी भी थीं। बीडीओ ने बीएलओ से कहा कि किसी भी अपात्र महिला या पुरुष का नाम मतदाता सूची में नहीं रखना है। यह कार्य 26 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीएलओ घर-घर जाकर दो प्रकार के फॉर्म को देंगे। एक फार्म भरवाकर मतदाताओं को देना और दूसरा फॉर्म मतदाताओं से रिसीविंग करवाकर रखना है। उन्होंने कहा कि जिस घर में ताला बंद होगा, उस घर के अंदर दोनों फॉर्म बाहर से रख देना है। त...