फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। ग्रामीण आवासीय योजना में सर्वे प्रक्रिया थम गई है। अपात्रों को बेदखल करने के लिए ब्लॉकों में चेकर नियुक्त किए जा चुके है। मकानों को देखकर पात्र अपात्रों की छटनी के बाद ग्रापं में अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ही शासन को फाइनल रिपोर्ट भेजकर पात्रों को लाभांवित किया जाएगा। जनपद की 13 ब्लॉकों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना के तहत मार्च माह से सर्वे प्रक्रिया शुरु हुई थी। एक माह के सर्वे में छूटने वाले पात्रों को जोड़ने के लिए अप्रैल फिर 15 मई तक का समय रखा गया था। अभी तक जिले में 1,42,282 लोगो का सर्वे किया जा चुका है। पात्र व अपात्रों की छटनी के लिए ब्लॉकवार चेकर नियुक्त किए जा चुके है। नामित ग्रापं में किसी भी स्थान से पहुंचकर यथास्थिति को परखने के साथ कच्चे पक्के मकान अनुसार अपात्रों को योजना से दूर...