मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। मंडलायुक्त ने पात्रों के नाम काट कर अपात्रों को राशन कार्ड देने के मामले में कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी बना कर मंडल के सभी ब्लाकों के एक गांव में राशन कार्डों की जांच का आदेश दिया है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जल्द टीम कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपेगी। अलग अलग जिलों से कुछ गांवों की इस तरह की शिकायतें मंडलायुक्त को मिलीं जिनमें राशन कार्ड अपात्रों को देने की सूचना आई। पात्रों के नाम लिस्ट से काट कर उनके स्थान पर अपात्रों को राशन कार्ड जारी करने के मामले में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने एक्शन लिया। उन्हंोने बताया कि सभी ब्लाकों के एक बड़े अथवा उन गांवों की रेंडम जांच होगी जिन गांवों में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। जांच कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। एक हफ्ते में ...