हरदोई, नवम्बर 25 -- हरदोई। विकास खंड भरखनी की ग्राम पंचायत जमालपुर में बीते वर्षों में मनरेगा में अनियमितता के मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने 30 दिन के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2022-23 में 14 दिन, 2023-24 में 59 दिन, 2024-25 में 24 दिन की मजदूरी अपात्र लोगों को दी गई। खड़ंजा, नाली निर्माण का कार्य धरातल पर नहीं कराया गया। इसके बावजूद 2023-24 में 50 हजार रुपये से अधिक की धनराशि निकाल ली गई। गांव के श्याम मोहन ने आरोप लगाया कि सोनू के मकान से मुख्य मार्ग तक नाली व खड़ंजा कार्य को दो बार कराया जाना दर्शाकर वित्तीय अनियमितता की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...