कौशाम्बी, अगस्त 19 -- मंझनपुर तहसील के दीवर गांव के लोगों ने मंगलवार को डीएम से शिकायत की। आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मियों ने साठगांठ करके अपात्रों को आवासीय पट्टा का लाभ दिया है। पात्रों को दरकिनार किया गया है। जांच कराकर पट्टा निरस्त करने की मांग की गई है। दीवर निवासी देशराज, पवन सिंह मौर्य, राजाराम, रानी देवी आदि लोगों ने मंगलवार को डीएम को बताया कि वह गांव के गरीब लोग हैं। आवास की उनके पास सुविधा नहीं है। किसी तरह वह लोग गुजर बसर कर रहे हैं। बताया कि गांव में आवासीय पट्टा के आवंटन की कार्रवाई हुई। उन्हें बड़ी उम्मीद थी कि उन्हें आवासीय पट्टा का लाभ मिलेगा, क्योंकि वह पात्र थे, लेकिन उन्हें पट्टा का लाभ न देकर अपात्रों को दिया गया। जिनके पास पहले से पक्के मकान हैं, उनको पट्टा दिया गया है। बताया कि 100 से अधिक लोगों को पट...