पीलीभीत, अप्रैल 30 -- गांव पटिहन निवासी अजयपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गांव में अपात्रों के अंत्योदय राशन कार्ड जारी करने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि आरोप लगाया गया है कि मिलीभगत से प्रधान और कोटेदार अपात्रों को लाभ दे रहे हैं। यही नहीं लाभ ले रहे पात्रों में सरकारी कर्मचारी और व्यापारी भी हैं। जांच कराकर कार्ड निरस्त कराने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...