प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता देने में गड़बड़ी के आरोप में प्रयागराज के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के आदेश पर कराई गई जांच बाद अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने वर्तमान में मिर्जापुर के समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात त्रिनेत्र कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी किया। प्रयागराज में तैनाती के दौरान अपात्रों को करोड़ों रुपये बांटने की शिकायत एडवोकेट ओपी मिश्रा और अनुभवन श्रीवास्तव ने शिकायत की थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार के मंत्री के आदेश पर समाज कल्याण प्रयागराज मंडल के उपनिदेशक और संयुक्त निदेशक राजकीय आईएएस-पीसीएस कोचि...