नोएडा, मई 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददात। वृद्धावस्था योजना की पेंशन अपात्रों के बैंक खातों मैं भेजना पर जिला समाज कल्याण विभाग ने रोक लगा दी है। बैंकों को पत्र लिखकर मृतकों और अपात्रों के खातों में भेजी गई पेंशन की जानकारी मांगी गई है। जिला समाज कल्याण विभाग में वृद्धावस्था पेंशन योजना के 14,881 पेंशनधारक पंजीकृत थे। इसमें 863 पेंशनधारक मृत और 62 अपात्र मिले। विभाग ने अपात्रों के मामले में जांच के लिए टीम बनाई है। साथ ही मृतकों और अपात्रों को भेजी गई पेंशन के संबंध में बैंकों से भी डिटेल मांगी है। पिछले एक साल की पेंशनधारक की बैंक स्टेटमेंट निकलवाया जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार हर साल अप्रैल से जून तक पंजीकृत पेंशनधारकों का वेरिफिकेशन किया जाता है। जिसके आधार पर पेंशन बैंकखातों में भेजने की प्रक्रिया पूरे वर्ष जारी रहती है। अगले वर्...