बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- अपाठ्य बताकर रद्द कर दिए पान किसानों के सैकड़ों आवेदन, हक मार रहे बिचौलिए पान विकास योजना में पिछले साल लॉटरी में नाम आने के बाद भी काट दिया था 74 किसानों का नाम इस साल फिर वही कहानी, किसान लगा रहे गड़बड़ी का आरोप उद्यान पदाधिकारी बोले- सब नियम से हुआ, फर्जी कागजात के कारण रद्द हुए आवेदन किसान ने प्रमंडलीय आयुक्त से की जांच की मांग लगाई फोटो: पान किसान: इस्लामपुर में अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते और प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ विरोध जताते बौरीडीह के पान किसान। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। "हमारा आवेदन सिर्फ इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि वह अपाठ्य था, यानी अधिकारी उसे पढ़ नहीं पाए। अगर पढ़ नहीं पाए तो क्या वे गांव आकर भौतिक सत्यापन नहीं कर सकते थे? सच्चाई यह है कि जो बिचौलियों के संपर्क में रहता है, अनुदान का लाभ उ...