छपरा, अगस्त 17 -- भेल्दी,एक संवाददाता।छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर राघव एग्रीकल्चर सरायबक्स के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार शिक्षिका से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित दंपती ने करीब आधा किलोमीटर तक अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन वे बच निकलने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार रायपुरा मिडिल स्कूल बालक की शिक्षिका गीता कुमारी अपने पति अशोक सिंह के साथ शनिवार की देर शाम रायपुरा बाजार से सामानों की खरीदारी कर घर लौट रही थीं। दोनों स्कूटी से सिरसा खेमकरन अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर राघव एग्रीकल्चर के समीप अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश तेज रफ्तार से पीछे से आए और गले से सोने की चेन झपट ली।अचानक हुई वारदात से स्कूटी कुछ दूरी तक अनियंत्रित हो गई। शिक्षिका और उन...