हापुड़, जनवरी 29 -- साइबर अपराधी आए दिन किसी न किसी तरह से लोगों को फंसाकर उनके खातों से धनराशि निकाल रहे हैं। एेसा ही एक मामला सामने आया है। गढ़ रोड निवासी एक महिला ने डाक्टर से अपाइंटमेंट लेने के लिए काॅल की तो साइबर ठगों ने उसे बातों में फंसाकर खाते से 99999 रुपये निकाल लिए। खाते से पैसे निकलने पर जानकारी होने पर पीड़िता ने देहात थाना पुलिस की साइबर टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के शत प्रतिशत पैसे वापस करा दिए। पीड़िता और उसके पति ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार गढ़ रोड निवासी बबीता ने वेबसाइट से एक चिकित्सक का नंबर अपाइंटमेंट लेने के लिया पीड़िता ने उस नंबर पर काॅल की तो साइबर ठगों ने उसे बातों में फंसा लिया और उसके फोन पर एेनी डेस्क एप डाउनलोक करा दिया। साइबर ठगों ने एप की मदद...