गिरडीह, जून 21 -- बगोदर। नाइजर में अपह्वत बगोदर के प्रवासी मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी के लिए केंद्र सरकार के साथ कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गंभीर हैं। सरकार के द्वारा मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी के लिए हर वो कोशिश की जा रही है जो आवश्यक है। केंद्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने घटना के महज चार दिन बाद से ही मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दी थी और यह अब भी जारी है। बगोदर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी के लिए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा 29 अप्रैल को विदेश मंत्री डा एस जयशंकर को भेजे गए पत्र की कॉपी भी पत्रकारों को उपलब्ध कराया। कहा कि मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी क...