रामपुर, दिसम्बर 1 -- अपह्वत दलित युवती का दस दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से युवती के परिजनों में रोष की भावना बनी हुई है। परिजनों ने एसपी से मामले की जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बीते 21 नवंबर को उत्तराखंड राज्य की सीमा से सटे चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया गया था। युवती को बाइक पर बैठाकर ले जाने की सीसीटीवी फुटेज मुख्य चौराहे पर लगे कैमरे में कैद हुई थी। जिसके बाद युवती के पिता ने हसनपुर-उत्तरी गांव निवासी रोहित मौर्य पुत्र ओभराज के खिलाफ स्वार कोतवाली में तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती की बरामदगी को पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया और बाद में छोड़ दिया। बावजूद इसके दस दिन बाद भी पुलिस युवती को बरामद नहीं कर ...