सिमडेगा, जनवरी 13 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। कुरडेग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर अपहृत छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। थाना क्षेत्र में हुए अपहृत नाबालिग छात्रा को पुलिस ने रेंगारी थाना क्षेत्र के कोनपाला से बरामद कर लिया। मामले के संबंध में थाना प्रभारी संतोष राय ने बताया कि 11 जनवरी की देर शाम पीडिता के परिजन ने थाना में आवेदन देकर छात्रा की अपहरण का मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले के आलोक में पुलिस सक्रिय हुई। और सोमवार की देर शाम रेंगारी थाना के कोनपाला से अपह्रत छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक भी नाबालिग है उसे निऱद्ध करने की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 02/26 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दिया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...