रुडकी, जुलाई 28 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी 15 जुलाई को लापता हो गई थी। मामले में किशोरी के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी के मोबाइल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। कई दिनों की तलाश के बाद मंगलौर पुलिस ने पंजाब से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी किशोरी का अपहरण कर उसे पंजाब ले गया था। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि किशोरी और आरोपी की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। दोनों पिछले कुछ समय से बातचीत कर रहे थे। 15 जुलाई को आरोपी बिहार से हरिद्वार पहुंचा। उसी दिन किशोरी भी उससे मिलने के लिए घर से निकल गई। इसके बाद आरोपी किशोरी को लेकर लापता हो गया था। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार...