मेरठ, नवम्बर 9 -- दौराला। भाकियू अंबावत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपह्त युवती के परिजनों और ग्रामीणों संग थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। कार सवार आरोपियों पर कार्रवाई की मांग और युवती की बरामदगी की मांग उठाई। इंस्पेक्टर दौराला ने रविवार 12 बजे तक का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया। लोइया निवासी सुरजीत ने बताया कि छह नवंबर को उसकी 22 वर्षीय बेटी दीपांशी घर से घेर में जा रही थी। रास्ते में मिले थाना जानी के पांचली गांव निवासी कार सवार तीन युवकों ने उसकी बेटी का अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए। जानकारी पर उसने परिजनों संग आरोपी कार सवारों की तलाश की पर कुछ पता चला। इसके बाद थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पांचली गांव में दबिश दी पर कुछ पता नहीं चला। थाने पर धरने में ग्राम...