धनबाद, मई 4 -- पुटकी, प्रतिनिधि मुनीडीह ओपी की आमडीह बस्ती से अपहृत सरोज कुमार महतो सहित चार युवकों को पुलिस धनबाद ले आई है। पुलिस ने चारों को कहीं रख कर उनसे पूछताछ कर रही है। चारों रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। अपहृत युवक का छोटा भाई मनोज कुमार महतो ने मुनीडीह ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि गत 26 अप्रैल को तीनों युवकों को रांची से मुंबई ले जाकर अपहरण कर लिया गया है। भाई ने दावा किया था कि अपहरणकर्ता तीन करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है। मनोज ने बताया था कि उन्होंने स्पर्श चेरिटेबल ट्रस्ट के खाते में 4.95 लाख रुपए ट्रांसफर भी किए थे, लेकिन बाकी रकम के लिए लगातार फोन पर धमकी दी जा रही थी। फोन भी अपहृत सरोज के ही मोबाइल से आ रहे थे। तीनों के सकुशल वापस लौटने से घरवालों के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस रवि...