सासाराम, अगस्त 24 -- करगहर। कोचस थाना क्षेत्र के रुपी बांध निवासी अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार सिंह के 24 घंटे के अंदर रविवार को सकुशल घर वापसी पर गांव में खुशी का माहौल है। शिक्षक के पिता श्रीनिवास सिंह के दरवाजे पर भीड़ लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस परिवार में आज तक किसी से कोई विवाद या झगड़ा नहीं हुआ है। शिक्षक का स्वभाव काफी शालीन है। इसके बावजूद अपराधियों ने निशाना क्यों बनाया, समझ से परे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...