बगहा, जनवरी 24 -- चौतरवा,। चौतरवा थाना की पुलिस ने चौतरवा थाना कांड संख्या 19/26 मामले की अपहृता को गुरुवार की देर शाम सकुशल बरामद कर लिया। और महिला को न्यायालय में उपस्थित कराया।ज्ञात हो की अपहृता बीते 14 जनवरी को अपने घर से लापता हो गई थी। महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं। जिनके कारण परिजन लगातार चिंतित थे। अपहृता के परिजनों द्वारा चौतरवा थाना में लिखित आवेदन देकर दी गई थी। आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड दर्ज किया और मामले की विधिवत जांच प्रारंभ की।मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अंकित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह, एसआई विभा कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सूचना तंत्र तथा गुप्त जानकारी के आधार पर ...