मधुबनी, अगस्त 24 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के एक गांव से चौबीस दिन पूर्व अपहृत 16 वर्षीय लड़की को पुलिस ने रूद्रपुर थाना क्षेत्र के हरड़ी बटौआ गांव से बरामद किया। साथ ही पुलिस ने लड़की अपहरण मामले के मुख्य आरोपित युवक सहित तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी 21 वर्षीय किशोर दास तथा उसके सहयोगी 23 वर्षीय बबलू दास तथा 18 वर्षीय रोहित दास को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआई आयुष कुमार झा तथा एएसआई सह केस अनुसंधानक राज कुमार सिंह ने महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। मालूम हो कि 30 जुलाई को भेजा थाने के एक गांव से लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था। अपहृत लड़की की माता ने चार अगस्त को भेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें रूद्रपुर थाने के हरड़ी बटौआ गांव के युवक किश...