मुंगेर, सितम्बर 10 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के फरीदपुर में अपहृत हुई युवती को जमालपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। तथा आरोपी सह अपहरणकर्ता को भी उनके घर से गिरफ्तार किया है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि फरीदपुर निवासी महेंद्र मंडल ने थाना में एक आवेदन देकर कांड 104/25 दर्ज कराया था। तथा इसी कांड की जांच के दौरान मिली गुप्त सूचना पर थाने के एसआई एसआई सरगम राज की टीम ने छापेमारी की। तथा आरोपी के घर से न सिर्फ अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया, बल्कि अपहरणकर्ता को भी मौके पर दबोज लिया गया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता फरीदपुर निवासी सुनिल पंडित का पुत्र अंकित कुमार उर्फ नीतीश कुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...