पलामू, मार्च 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मनातू थाना क्षेत्र के रंगिया पंचायत के राजखेता गांव के अमवातरी जंगल से 19 फरवरी के मिले दो शव की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए अपहृत चार लोगों ने नौडीहा बाजार थाना में सरेंडर किया। इसे बाद में गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सरेंडर करने वाली की पहचान चतरा जिला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के फलेन्दा गांव निवासी रामलाल यादव,अविकास गंझू,अराजगीर गंझू एवं नौडिहा बाजार थाना क्षेत्र के अन्ता गांव निवासी विसंभर यादव के रूप में हुई है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मनातू थाना क्षेत्र के अमवातरी जंगल से 19 फरवरी के मिले दो शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम करते हुए मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई। इसमें पाया गया कि 17 फरवरी के रात में चतरा जिला प्...