बेगुसराय, मई 27 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड बीस सूत्री समिति के सदस्य संदलपुर निवासी हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अपहृत राकेश कुमार का घटना के 72 घंटे बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने अपहृत का सुराग देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। अपहृत का सुराग देने पर पुलिस 25 हजार रुपये इनाम देगी। साथ ही सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर परिजनों में घोर हताशा है। लोग बेहद मर्माहत है। सबका रो-रो स्थिति बदहाल है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अपराधी अपने घरों से सामान ले जा रहे हैं। परिजनों का आरोप था कि आखिर क्या कारण है कि घटना को अंजाम देने वाले नौ-दस लोगों में से पुलिस अब तक एक भी अपराधी तक नहीं पहुंच सकी और न ही उक्त आपराधिक घटना में शामिल के ...