अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव के पास बहनों के साथ बाजार जा रही नेवारी दुराजपुर की युवती का कार सवार असलहों से लैस युवकों द्वारा अपहरण किए जाने की घटना पुलिस की जांच में फर्जी निकली। सीसीटीवी फुटेज और युवती की बहनों के साथ पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का निकला। युवती ने अपने प्रेमी संग परिजनों को गुमराह करने के लिए अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए और युवती को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर निवासी पूर्व प्रधान मुहम्मद इकबाल ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देते हुए सूचना दी कि उनकी पुत्री उम्मुल खैर अपनी बहन उम्मे स्मान और चचेरी बहनों उम्मुल वफा, उम्मे हफसा व उम्...