बहराइच, अगस्त 31 -- बहराइच, संवाददाता। हरदी थाने के एक गांव में 18 वर्षीय युवती का गांव के ही युवक ने अपहरण कर लिया। इसकी भनक लगते ही पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों की मदद से इलाका छान मारा। अपहृत किशोरी व अपहृर्ता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में युवक को नामजद कर एफआईआर दर्ज की गई है। हरदी थाने के एक गांव से 27 अगस्त की शाम चार बजे एक व्यक्ति की 18 वर्षीय बेटी बाजार जाने को निकली थी। उसका रास्ते में अपहरण हो गया। इसकी भनक लगते ही किशोरी के परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश की। बेटी बरामद करते हुए अपहृर्ता को भी पकड़ लिया। दोनों को थाने लाकर पुलिस के हवाले किया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...