अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाने की पुलिस ने युवती के अपहरण के आरोपी को प्रयागराज जनपद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया गया। अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस ने अपहरण के आरोपी गणेश सिंह राजपूत पुत्र पारस सिंह राजपूत निवासी ग्राम बगहा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को मुखबिर की सूचना पर शनिवार को ओम साई कोर्ट होटल जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया। युवक को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे उसके गृह जनपद तथा मिर्जापुर में दर्ज हैं। पुलिस टीम...