मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर के कोल्हुआ इलाके से बीते छह फरवरी से प्रेम प्रसंग में अपहृत किशोरी बुधवार को अहियापुर थाने पहुंची। पुलिस उसका बयान दर्ज कराने कोर्ट में लाई। यहां सूचना मिलने पर युवती की मां व अन्य परिजन पहुंच गए। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। युवती को लेकर आई अहियापुर पुलिस से धक्का मुक्की और मारपीट की गई। सूचना मिलने पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार और नगर थानेदार शरत कुमार दलबल के साथ पहुंचे। हंगामा देख वकील और पैरवीकारों की भीड़ जुट गई। इस बीच बरामद युवती और उसके साथ आई पुलिस को कोर्ट के बरामदे का ग्रील बंद कर सुरक्षित किया गया। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केस के आईओ एएसआई अंकुरा शिंकू ने बताया कि अपहृत युवती की उम्र 20 वर्ष है। वह बुर्का पहनकर थाने पहुंची थी। उसने बयान ...