मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अपहृत एक युवती की तलाश में शुक्रवार को खगड़िया पुलिस शहर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया। बनारस बैंक चौक के पास के रहने वाले उस युवक से फिलहाल नगर थाने पर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि खगड़िया जिले की लापता युवती के परिजन ने वहां एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच में इस युवक की संलिप्तता का पता चला। उसके बाद के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर गुरुवार की देर रात खगड़िया पुलिस यहां पहुंची। नगर और सिकंदरपुर थाने की पुलिस के सहयोग से आरोपित के घर समेत कई अन्य जगहों पर की छापेमारी किया। इस दौरान वह फरार मिला। पुलिस लौट गई। शुक्रवार को परिजन युवक को लेकर थाने पर पहुंचे। वहां उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उससे युवती के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि...