गिरडीह, सितम्बर 8 -- गांडेय, प्रतिनिधि। अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के घसको गांव से कुछ युवकों द्वारा 25 अगस्त को एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। अपहृत युवक घसको गांव निवासी कटीलाल मंडल का 24 वर्षीय पुत्र दिनेश मंडल है। जामताड़ा जिला के कर्माटांड़ थाना की पुलिस और अहिल्यापुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से पुलिस ने दिनेश मंडल को महज 4 घंटे में अपहरणकर्ताओं से छुड़ा कर ले आई। 25 अगस्त की रात को दिनेश मंडल का इलाज गांडेय सीएचसी में कराया गया। 26 अगस्त को पुलिस युवक को लेकर गिरिडीह पहुंची। गिरिडीह में दिनेश मंडल का मेडिकल और 164 के तहत फर्द बयान दर्ज किया गया। इधर दिनेश मंडल के पिता कटीलाल मंडल और सुभद्रा देवी 25 अगस्त की रात को ही अहिल्यापुर थाना पहुंचे और अपने बेटे के अपहरण की लिखित आवेदन अहिल्यापुर पुलिस को दिया । माता के लिखित आवेदन के आ...