बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। करीब 14 महीने पहले भमोरा से अपहृत युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। कई विवेचक बदलने के बाद भी नतीजा नहीं निकला। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने मुकदमे की विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए हैं। भमोरा के गांव रम्पुरा बुजुर्ग की रहने वाली शकुंतला देवी ने हत्या की आशंका जताते हुए 27 मार्च 2024 को अपने बेटे 26 वर्षीय सचिन कुमार के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में उन्होंने बरेली के मनोज कुमार, पीलीभीत में थाना बरखेड़ा के गांव गंगापुरी के विजयपाल, बीसलपुर के गांव सफोरा के गजेंद्र, शाही के गांव विक्रमपुर के अजय और सुनगढ़ी थाने के गांव पकरिया नौगवां के वीरेंद्र कुमार को आरोपी बनाया था। शकुंतला का कहना था कि उनका बेटा बरेली में फील्ड जॉब करता था। आठ सितंबर 2024 को वह ड्यूटी जान...