बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लोहियानगर थाना क्षेत्र के पनहास चौक से 23 दिसंबर की रात को अपहृत मोबाइल दुकानदार 23 वर्षीय सुमित कुमार की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी व उसके शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में एक अपहर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश नगर थाना क्षेत्र का मुंगेरीगंज मोहल्ला निवासी छोटू सिंह का पुत्र प्रकाश कुमार है। हत्यारोपित को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी रविवार को एसपी मनीष कुमार ने दी। इसके साथ ही अपहृत मोबाइल दुकानदार की हत्या होने की पुष्टि हो गयी। एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ-वन आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि एक उजला रंग के टोयोटा कार ...