बदायूं, अक्टूबर 25 -- अलापुर थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपहृत मुनीर उर्फ छोटा को सेंट्रल मुंबई स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है। पुलिस उसे वापस बदायूं ला रही है। ज्ञात हो दो दिन पहले मुनीर का अपहरण हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने उसके ही फोन से पिता को कॉल कर 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। इसी बीच अपहरण का एक वीडियो भी पिता को भेजा गया, जिसमें मुनीर बेहोशी की हालत में कार में दिखाई दे रहा था। वहीं, एसएसपी ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई थीं। हालांकि अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह अपहरण वास्तविक है या ड्रामा रचा गया था। ककराला नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले तसवीर हसन ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनका 45 वर्षीय बेटा मुनीर उर्फ छोटा बीते बुधवार को लकड़ी की टाल चलाने वाले एक...