मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाने के पास स्थित सहनी टोला से गुरुवार को अपहृत छोटू सहनी के तीन वर्षीय पुत्र रिशु कुमार की हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। शुक्रवार की शाम करीब 4.30 बजे मासूम का शव पानी भरे गड्ढे में उपलाता मिला। मासूम के गले में जख्म के निशान थे और नाक से खून निकला हुआ था। फॉरेंसिक की टीम ने नमूने एकत्रित किए हैं। घटना से आक्रोशित परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने के गेट पर शव रखकर करीब पांच घंटे तक बवाल काटा। इस दौरान अफरातफरी मची रही। स्थिति बिगड़ने पर बेनीबाद, पीयर व बोचहां थाने की पुलिस को बुलाया गया। मौके पर एसडीपीओ पूर्वी-1 अलय वत्स व पूर्वी-2 मनोज कुमार भी पहुंचे। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित लोग बोचहां थानेदार श्रीकांत चौरसिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए...