मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के एक गांव की किशोरी सहेली के साथ शहर गई और इसके बाद घर नहीं लौटी। शाम में जब बेटी घर नहीं आई तो उसकी मां सहेली के घर पूछताछ कराने गई। मां ने आशंका व्यक्त की कि सहेली का भाई ही उसकी बेटी को ले गया है। इसके बाद आरोपितों ने पीड़ित मां को सपरिवार जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी। मामले में पीड़िता ने अहियापुर थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले में प्रेम प्रसंग के बिंदू पर जांच कर रही है। गायब किशोरी की मां ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी सहेली के साथ अकसर स्कूल जाती थी। 21 नवंबर को उसकी सहेली उसे बुलाकर बाजार ले गई। शाम होने पर जब बेटी नहीं पहुंची तो वह उसकी सहेली के घर गई। वहां पता चला कि उसका भाई भी नहीं है। पूछने पर उसके परिवार वालों ने धक्का देकर भगाने ल...