जमुई, जनवरी 20 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के नजारी गांव से एक सात वर्षीय बच्चा का अपहरण बीते रविवार संध्या को कर लिया गया था।मामले को लेकर अपहृत बच्चे की मां सीमा कुमारी पति दीपक साह साकिन नजारी ने लक्ष्मीपुर थाना में आवेदन दिया। जिसमें सीमा कुमारी ने अपनी ननद कंचन कुमारी पर अपहरण की आशंका जताई। घटना की सूचना पर पुलिस हारकर में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए। संभावित ठिकाने पर छापेमारी शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने अपहृत बच्चे के किसी रिश्तेदार को फोन कर बच्चे मार देने की धमकी देने लगा।आशंका है कि फोन करने वाले में फिरौती की भी मांग किया था। लेकिन अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस उसी मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी शुरू किया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपहृत बच्चे के फुआ सह...