हाथरस, मई 16 -- फोटो- 29- पुलिस गिरफ्त में बच्चे का अपहरण करने वाले दो दम्पती अभियुक्त। फोटो- 30- बच्चों को उसके घर छोड़ते हुए माला पहनाकर उसका स्वागत करते एसपी। फोटो- 31- घर पहुंचने पर पतंग के साथ खेलता कविश। फोटो- 32- अपने पिता व दादी के साथ कविश। खुलासा - कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट जागेश्वर गली नंबर दो से चार साल के बच्चे को चोरी कर ले गए थे शातिर - पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चा चोर गिरोह का किया खुलासा - बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने खुद घर तक अपनी टीम के साथ पहुंचे एसपी हाथरस,कार्यालय संवाददाता। कोतवाली सदर इलाके के मुरसान जागेश्वर गेट नंबर दो के रहने वाले चार साल के बालक को पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण में शामिल दो महिलाओं सहित चार को गिरफ्तार किया है। एसपी खुद बच्चे को उ...