गुड़गांव, जुलाई 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गांव कन्हेई से अपहृत छह साल के बच्चे को गुरुग्राम पुलिस ने यूपी के आगरा से बरामद कर लिया। अपहरण करने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चे को किसी नि:संतान दंपति को बेचने की फिराक में थे। पिछले माह 23 जून को थाना सेक्टर-40 में गांव कन्हेई निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनके छह साल के बच्चे का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। यह मामला मानव तस्करी विरोधी शाखा को सौंपा गया। इस शाखा के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलदीप ने जांच करते हुए दो जुलाई को यूपी के आगरा में छापा मारकर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान आगरा की माधव विहार कॉलोनी निवासी शिवम और मनोज के रूप में हुई। इन्हें अदालत में पेश करके पुलिस ने चार दिन के पुलिस रिमा...