दरभंगा, दिसम्बर 11 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव से पुलिस ने वैशाली जिले से अपहृत प्रेमी युगल जोड़ी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि 9 फरवरी को वैशाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के मरेया गांव से एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, जिसमें परिजनों द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। मामले की जांच के क्रम में वारिसनगर थाना के दरोगा अमर कुमार ने महिसौर थाना की पुलिस के साथ बुधवार को संयुक्त छापेमारी की इस दौरान अपहृत युवती एवं अपहर्ता चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के उपरांत दोनों को महिसौर थाना के सअनि अरुण कुमार राय के हवाले कर दिया गया। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...