सासाराम, मई 3 -- करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तोरनी गांव के बधार मे बाइक सवार दो युवकों ने एक नौवी की छात्रा को जबरन बाइक से लेकर भागने के मामले में 15 दिनों बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। यह घटना उसे समय घटी जब तोरनी उच्च विद्यालय की नौवीं वर्ग की छात्रा विद्यालय अवधि के दौरान पेट में तेज दर्द होने की शिकायत क्लास टीचर से की। शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में इलाज कराया। तत्पश्चात उसे अपने घर लौटने के लिए कहा। जब वह सुनसान रास्ते से गांव लौट रही थी। इस बीच पहले से घात लगाए युवकों ने छात्र को जबरन बाइक पर उठाकर फरार हो गए। इस संबंध में छात्र के पिता ने तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके आलोक में पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उन्हें मुक्त कर...