भागलपुर, मई 16 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि घोघा थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय अपहृत नाबालिग लड़की को घोघा पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है। साथ ही अपहर्ता को भी निरुद्ध किया है। लड़की के पिता ने शादी की नीयत से अपहरण किये जाने का मामला बुधवार को दर्ज कराया था। घोघा थाना की पुलिस ने लड़की का अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...