मोतिहारी, सितम्बर 28 -- कुण्डवा चैनपुर । कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बाईस सितंबर को कथित तौर पर अपहृत नाबालिग लड़की का छह दिनों बाद भी पता नहीं चल पाया है। विदित हो कि बाईस सितंबर को लड़की का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह घर के पास शाम सात बजे टहल रही थी। खोजबीन के बाद लड़की के पिता ने गांव के ही सचिन पटेल सहित तीन लोगों को आरोपित करते हुए पुलिस को चौबीस तारीख को आवेदन दिया था। आरोप है कि सचिन पूर्व से ही लड़की को परेशान कर रहा था। इधर लड़की के पिता ने रविवार को एसपी को आवेदन देकर कुण्डवा चैनपुर पुलिस पर केस दर्ज करने में लापरवाही का आरोप लगाया है। पीडित के पिता का आरोप है कि बार बार थाना पर जाकर आग्रह करने के बाद भी कुण्डवा चैनपुर पुलिस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इधर आरोपों के संबंध में कुण्डवा चैनपुर थानाध्य...