मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- बंदरा। हत्था थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद किया है। वहीं, आरोपित युवक सखौरा निवासी लालबाबू सहनी के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार लोकेश कुमार चौधरी ने बताया की मंगलवार रात सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ लिया गया। बुधवार को युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, लड़की का कोर्ट में बयान कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। जुलाई महीने में नाबालिग लड़की के पिता ने राजा कुमार पर पुत्री के अपहरण के आरोप में केस दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...