दुमका, नवम्बर 27 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव से 2 नवम्बर को नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की की दादी के द्वारा थाना में आवेदन देकर हंसडीहा थाना क्षेत्र के हथगढ़ गांव निवासी राजकुमार ठाकुर के विरुद्ध उनकी पोती को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था। नाबालिग लकड़ी के दादी के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस कांड संख्या 99/25 दर्ज कर जांच में जुट गई थी। पुलिस अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि दोनों युवक और नाबालिग लड़की बैंगलुरु सिटी के मेलुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंडाली गांव में रह रहे थे। इसके बाद हंसडीहा पुलिस की टीम द्वारा युवक और नाबालिग को बरामद कर लिया गया। जहां बुधवार को युवक को न्याय...