देवघर, मई 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जसीडीह स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे थाना पहुंचे। थाना प्रभारी ने महिला पुलिस की सहायता से नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है। मामले में अपहरण से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। साथ ही, इसमें शामिल संभावित आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...