साहिबगंज, जुलाई 28 -- राजमहल, प्रतिनिधि। पुलिस ने शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है। साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हाजी टोला निवासी एहतेशाम शेख को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि अपहरण की घटना को लेकर पीड़ित के पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। पुलिस को बताया था कि एहतेशाम शेख ने दो अन्य के साथ मिलकर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया था। उसे डर है कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है। पुलिस में मामला दर्ज किया था। साथ ही बरामद नाबालिक लड़की को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान कलमबद्ध करवाया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिय...