छपरा, जुलाई 30 -- दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग गांवों से अपहृत किशोरियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहली घटना थाना क्षेत्र के खड़रहिया गांव की है, जहां 20 जुलाई को एक किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिजनों ने दाउदपुर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने किशोरी को नैनी मंदिर के पास से बरामद कर लिया। दूसरी घटना बंगरा बिनटोलिया गांव की है, जहां 25 जुलाई को एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया। पीड़िता की मां ने दाउदपुर थाना में पांच युवकों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। दोनों किशोरियों को छपरा न...