दरभंगा, अगस्त 26 -- बिरौल। सुपौल बाजार से अपहृत छात्र कृष्ण कुमार मंडल का शव बरामद होने के दूसरे दिन शव गांव खानपुर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की मां मधु देवी अपने पुत्र के शव को देखते ही बेहोश हो गई। गांव में सैकड़ों की भीड़ जुट गई। शव देखते ही भीड़ की आंखे नम हो गई। भीड़ में कई तो परिजन के चित्कार से फफक-फफक कर रोने लगे। इधर पुलिस प्रशासन सुबह से विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रख रहा था। मृतक तीन भाई एक बहन में मंझिला था। घर वालों को इसपर बड़ी उम्मीद थी। इतना कहते मृतक के पिता फफक-फफक कर रोने लगे। पुलिस संभावित विरोधात्मक घटना को रोकने के लिए अति गोपनीय रूप से पूरी सतर्कता बरत रही थी। 17 नम्बर कोठी पुल चौक से लेकर गांव के तक सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर ली थी।लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। शांतिपूर्ण शव का ...