प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। तीन महीने पहले स्कूल जाते समय 16 वर्षीय छात्रा का युवक ने अपहरण कर लिया। पुलिस रिपोर्ट लिखने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। अब तक छात्रा का सुराग नहीं लगने नाराज समाज के लोग थाने पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। लोग थाना गेट पर प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए छात्रा के बरामदगी की मांग करने लगे। काफी देर बाद सीओ रामसूरत सोनकर मौके पर पहुंचे तो लोगों को जल्द ही छात्रा की बरामदगी, कार्रवाई का भरोसा दिया। लोगों से प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की तो लोग माने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...