अंबेडकर नगर, मई 7 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी किशोरी को मोहल्ले के ही युवक ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। परिजनों ने 12 घंटे के भीतर अपहृता को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी किशोरी बीते सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। खोजबीन व पूछताछ के दौरान किशोरी के परिजनों को जानकारी हुई कि मोहल्ले का ही राना कुमार पुत्र परशुराम किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। किशोरी की मां आरोपी के घर पूछताछ करने पहुंची तो आरोपी की मां ने भी गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद किशोरी की मां ने बसखारी थाने पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस अपहृता को बरामद करने के लिए तत...